म0प्र0 प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं को ग्रीन पटाखों की जानकारी दी

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में म0प्र0 प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदूषण से होने वाले नुकसान की जानकारी व इसके रोकथाम के उपाय बताने हेतु व्याख्यान दिया गया व दीपावली उत्सव के अवसर पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में एक व्याख्यान दिया गया व उसके रोकथाम के उपाय बतायें।
व्याख्यान में मुख्य वक्ता सीनियर साइंटिस्ट आॅफिसर श्री पी.सी.उचारिया व जूनियर साइंटिस्ट आॅफिसर श्री दिलीप केशरे ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को पटाखों से होने वाले प्रदूषण एवं उससे होने वाली घातक बिमारियों जैसे कैंसर, दमा, व सांस की बिमारियों के बारे में बताया गया व साथ ज्यादा प्रदूषण करने वाले पटाखों को उपयोग न करने का आव्हान किया गया साथ ही यह भी कहा गया कि गैर जरूरी पटाखें व अधिक ध्वनि करने वाले पटाखें भी न फोड़े व ग्रीन पटाखों के बारे में जानकारी दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply