खे़ल गतिविधियों से हमारी मानसिक क्षमता में वृद्धि होती हैं।-डाॅ. कुलकर्णी
देवास। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय विंध्याचल एकेडमी में ‘विन्ध्याचल प्रीमियर लीग’’ वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ देवास नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं एशिया पेसिफिक मास्टर्स वैट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन) में स्वर्ण पदक विजेता डाॅ. प्रसन्न कुलकर्णी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
डाॅ. कुलकर्णी ने अपने उद्बोधन में सभी को इस खेल महोत्सव की बधाई दी और कहा कि खे़ल गतिविधियों से हमारी मानसिक क्षमता में वृद्धि होती हैं। हमें इनमें बढ़-चढ़कर भाग अवश्य लेना चाहिए। मैच में हार-जीत तो होती ही है किन्तु खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के चारों वर्गों द्वारा पथ-संचालन (मार्च-पास्ट) के माध्यम से अतिथियांे का अभिवादन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कुलकर्णी, शाला संचालक श्री दिनेश जी गुप्ता, श्रीमती बीना जी गुप्ता, श्री अभिषेक जी गुप्ता एवं प्राचार्य श्री प्रतीक जी मेहरूनकर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संचालक महोदय ने श्री कुलकर्णी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। अतिथि परिचय प्राचार्य श्री प्रतीेक मेहरूनकर द्वारा दिया गया तथा समस्त खिलाड़ियों को खेल महोत्सव में पूर्ण उत्साह एवं खेल भावना से भाग लेने का संकल्प भी दिलाया गया।
शुभारंभ पर विद्यार्थियों द्वारा कराटे, रोप स्कीपिंग एवं एक से बढकर एक संगीतमय प्रस्तुती दी गई। इसके पश्चात् शाला के ऊर्जावान निदेशक श्री अभिषेक जी गुप्ता ने आगामी 10 दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव को विधिवत प्रारंभ करने की घोषणा की। अंत में इस अवसर पर फुटबाॅल, कबड्डी, खो-खो एवं बाॅस्केटबाॅल के प्रारंभिक मुकाबले आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन शाला के विद्यार्थी गौरव लुनिया एवं मिशिका बिंदल द्वारा किया गया।
महोदय उक्त समाचार रंगीन चित्रों सहित अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।