भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में वार्षिकोत्सव कोइनोनिया 2018-19 सम्पन्न हुआ। जिसमें कक्षा चोथी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं संदेषात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅं दी गई। इस उपलक्ष्य पर विषेश अतिथि के रूप में रेवरेंट ब्लायसू वर्गीस-वाइस चैयर मैन-सेन्ट थाॅमस एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी-इन्दौर से रहे।
जिन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धियों का बखान करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचना गीतांजलि का उदाहरण देते हुए उन्होंने कई प्रेरणात्मक संदेश दिए। कार्यक्रम में समाविष्ट नए विचार, नए नृत्य, नए तथ्य को संस्कार एवं संस्कृति का एक अनूठा संगम बताया। इस अवसर पर जहाॅं स्वच्छता एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उददेष्य से सेव ट्रीज, नो टू प्लास्टिक डांस, धर्म पर आधारित कृष्णा डांस एवं विभिन्न भाषाओं पर आधारित अन्य मनमोहक नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। वहीं देवास शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संदेश देते हुए अनेक वाद्ययंत्रों की ताल पर मधुर गीतों पर आधारित आर्केस्ट्रा भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। गतवर्ष शिक्षाक्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिकाओं एवं अनेक विद्यार्थियों द्वारा किया गया एवं आभार सुश्री कृती शर्मा द्वारा माना गया।