सेनथॉम में आज किड्स कार्निवाल मस्ती मेला : पालकों की डिमांड पर आज भी पंजीयन का एक और मौका

सेनथॉम के मंच से बच्चे और बड़े करेंगे धमाल

देवास। आज रविवार का दिन शहर के ऐसे प्रतिभावान बच्चों के लिए खास होने वाला है जिन्होंने भोपाल रोड स्थित सेनथॉम एकेडमी सेनथॉम एकेडमी में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है। इसके अलावा यह दिन उन लोगों के लिए भी खास होे वाला है जिन्होंने कार्निवाल की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किसी कारणवश अब तक पंजीयन नहीं कराया है। क्योंकि पालकों की डिमांड पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन आज भी किए जा रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने कार्निवाल के रिस्पांस और पालकों की डिमांड पर पंजीयन का एक और मौका दिया है। ताकि आपके बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मिलने वाले इस मंच से वे वंचित न रह जाएं। यदि आपके बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन नहीं कराया है तो 9 दिसंबर , रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक भी कैम्पस में पहुंचकर पंजीयन करा सकेंगे। जो बच्चे प्रतियोिगताओं में भाग नहीं लेना चाहते हैं वे भी यहां पहुंचकर अन्य गतिविधियों में भाग लेकर कार्निवाल का आनंद ले सकेंगे।

यह होगा 9 तारीख को
सेनथॉम एकेडमी में आज दाेपहर 3 बजे से पांच अलग-अलग आयु वर्ग (2-3 वर्ष, 3-5 वर्ष, 5-7 वर्ष, 7-9 वर्ष, 9-11 वर्ष) में विभिन्न प्रतियोगिताएं उन बच्चों के लिए होंगे जिन्होंने पूर्व में पंजीयन कराया है। ऐसे बच्चे लिटिल चैम्पस, द अबेटस, द इनक्रेडेबल, क्राफ्ट निन्जा, कलर विजार्ड आदि गतिविधयाें में भाग लेकर विभिन्न स्तर पर कुल 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार जितने सहित कार्निवाल किंग और क्वीन का खिताब पाने के हकदार भी हो सकेंगे। पंजीकृत बच्चे अपने पालकों के साथ दोपहर 2 बजे कार्निवाल परिसर में उपस्थित होंगे जबकि शाम 4.30 बजे से यह कार्निवाल ओपर फार ऑल रहेगा।

आप भी हो सकते हैं शामिल
कार्निवाल के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए 2 वर्ष से 11 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने पंजीयन कराया है। वे तो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन यहां करेंगे ही जो बच्चे प्रतियोगिताआें में भाग लेने के लिए किसी कारण से पंजीयन नहीं करा पाए हैं, वे भी यहां होने वाली उन गतिविधियों में भाग ले सकेंगे जो फ्री फार ऑल रखी गई है। यानि कार्निवाल में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। इसमें बच्चों के अलावा बड़े भी भागीदारी कर सकेंगे। गैर पंजीयनधारी बच्चे अथवा पालक आदि भी इस मेले में नि:शुल्क प्रवेश कर यहां होने वाली गतिविधियों को देखने का आनंद ले सकेंगे। कार्निवाल मस्ती मेला में दर्शकदीर्घा के मनोरंजन के लिए भी व्यवस्था की गई है। यहां दर्शकदीर्घा फन फेयर के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे। इसके लिए शहर के ख्यातनाम फूड स्टॉलों को आमंत्रित किया गया है जिनके स्टॉल यहां पर लगे रहेंगे। गैर पंजीकृत बच्चे और पालक भी तंबोला, डांस फ्लोर, विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियाें के साथ ही स्वादिष्ट विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे।

यह रहेगा कार्निवाल में खास
किड्स कार्निवाल मस्ती मेला में एक तरफ पंजीकृत बच्चे अपने-अपने आयु वर्ग में कार्नवाल किंग और क्वीन का खिताब पाने के लिए मेहनत करेंगे तो दूसरी तरफ अन्य बच्चे और बड़े यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टॉलों पर जाकर चाट, पानीपुरी, आईस्क्रीम, पिज्जा, सैंडवीच, पॉपकॉर्न, चाय-काफी आदि का आनंद तो लेंगे ही डांस फ्लोर भी ओपन फार ऑल रखा गया है। जहां एकल अथवा ग्रुप में बच्चे-बड़े डांस कर सकेंगे। यहां आने वाले बच्चों, महिला-पुरुषों को किसी प्रकार की परेशानी और असुविधा न हो इसके लिए भी विद्यालय प्रबंधन ने व्यापक प्रबंधन किए हैं और इसके लिए अलग-अलग टीम को जिम्मेदारियां भी साैंपी गई हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply