सेनथॉम एकेडमी में किड्स कार्निवाल मस्ती मेला : भव्यता देख सभी ने कहा ‘वाह’

5 विधाओं में बच्चों ने जीते पुरस्कार, कार्निवाल किंग-क्वीन का खिताब कृष्णा कामदार और अवनीसिंह को 

देवास। रविवार का दिन शहर के लिए ऐतिहासिक हो गया। इस दिन सेनथॉम एकेडमी ने किड्स कार्निवाल मस्ती मेले का आयोजन किया जहां विविध मंचों पर बच्चों को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिला। बच्चों ने उल्लास के साथ यहां पांच विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए। इसके अलावा मेले में सबसे आकर्षण का केंद्र कार्निवाल किंग और क्वीन का खिताब रहा जो कृष्णा कामदार और अवनीसिंह सिंधु को मिला।

कार्निवाल की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां आयोजित विभिन्न प्रतियोिगताओं में भाग लेने के लिए करीब 1000 बच्चों ने पंजीयन कराया। इसके अलावा कार्निवाल ओपन फार ऑल, फ्री फार ऑल रखा गया था इसलिए मेले का लुत्फ लेने और गतिविधियों को देखने आने वालों की संख्या 6000 से अधिक रही। बच्चों ने यहां आयोजित रोचक और रोमांच से भरे 30 से अिधक गेम्स में भाग लिया। 

देवास शहर में इतने बड़े पैमाने पर सुव्यवस्थित ढंग से संभवत: किसी निजी विद्यालय ने पहली बार यह आयोजन किया जो लोगों के लिए रोमांच से भरा रहा और इस आयोजन ने लोगों के दिलों को छू लिया। रंग-बिरंगी रौशनी और प्रवेश द्वार से लेकर पूरे आयोजन स्थल की सजावट  और व्यवस्था देखते ही बनती थी।
इस आयोजन में प्रतिभागियों को शारीिरक और मानसिक दोनों रूप से अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिला तो दूसरे बच्चों और बड़ों को एक स्तरीय कार्निवाल में शािमल होने का मौका सेनथॉम एकेडमी विद्यालय प्रबंधन ने दिया। यहां शामिल लोगों ने टेटू कार्नर, सेल्फी कार्नर से लेकर डांस फ्लोर और तंबोला जैसी गतिविधियों में खुले रूप से भागीदारी की। साथ ही ब्राडेंड प्रतिष्ठानों के 22 से अधिक स्टॉलों पर जाकर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों और पेय पदार्थों का आनंद लिया। इसके अलावा खुले मंच पर बीच-बीच में विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य सहित संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देते हुए लोगों को स्वस्थ मनोरंजन दिया। मेले में जो भी आया उसके कदम एक-एक स्टॉल पर जरूर पहुंचे।
आयोजन की भव्यता का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि एक-एक स्टॉल को ही यदि दो-दो मिनट का समय दिया जाए तो कम से कम एक से डेढ़ घंटे का समय लगता। यानि जो भी यहां आया, उनके लिए कहा जा सकता है कि उन्होने वर्ष 2018 के आखिरी महीने का पहला पखवाड़ा एक स्तरीय आयोजन में शामिल होकर यादगार रूप से मनाया। इससे पूर्व कार्निवाल का शुभारंभ एडीजे कंचन सक्सेना के आतिथ्य में हुआ। कार्निवाल का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं पूजा सोंगरा व नेहा जोशी ने किया। आभार मेरी रूमल ने माना।

इन्हें मिले पुरस्कार

दो चरणों में आयोजित इस कार्निवाल के पहले चरण में पांच अलग-अलग आयु वर्ग (2-3 वर्ष, 3-5 वर्ष, 5-7 वर्ष, 7-9 वर्ष, 9-11 वर्ष) में विभिन्न प्रतियोगिताएं उन बच्चों के लिए आयोजित की गई जिन्होंने मेला प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व तक पंजीयन कराया था। यहां लिटिल चैंप का खिताब क्रमश: अमिका राठौर, दिव्या ठाकुर को मिला। इस तरह द अबेटस में क्रमश: प्रथम मरियम, द्वितीय रिजा नागोरी, द इनक्रेडेबल में प्रथम परिधि काकवानी, द्वितीय राजवीरसिंह जोधा, क्राफ्ट निन्जा में दीविजा राजपूत प्रथम, साक्षी  ठाकुर द्वितीय कलर विजार्ड में खुशी जसवानी प्रथम और वेदांत श्रीवास्तव द्वितीय रहे। इन सभी विजेता प्रतिभािगयों को क्रमश: प्रथम को 3001 रुपए और द्वितीय को 2001 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दूसरा चरण ओपन फार ऑल रहा।

किंग-क्वीन को पहनाया ताज

प्रतियोगिता में कार्निवाल किंग का खिताब प्राप्त करने वाले कृष्णा कामदार तथा कार्निवाल क्वीन का खिताब हासिल करने वाली अवनीसिंह सिंधु को अतिथियों ने ताज पहनाया और मोमेंटो सहित 1100-1100 रुपए नकद देकर सम्मानित किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply