राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2018- के राष्ट्रीय आयोजन में किंडर हायर सेकंडरी स्कूल देवास की चौथी बार दस्तक

देवास। विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास में निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले किंडर हायर सेकंडरी स्कूल देवास के विद्यार्थी इस बार राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में चौथी बार दस्तक देने हेतु जोर शोर से मेहनत कर रहे हैं । भोपाल में दिनांक 02 से 04 दिसम्बर तक हुए प्रादेशिक आयोजन में विद्यालय की अभिश्री परमार कक्षा 11 का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है । अभिश्री वरिष्ठ वर्ग में चयनित 20 बाल वैज्ञानिकों में सातवें स्थान पर है । यह आयोजन दिनांक 27 से 31 दिसंबर तक भुवनेश्वर उडीसा में होने जा रहा है । अभिश्री के अनुसार चयन के लिए उसकी मेहनत एवं सफलता का श्रेय वह अपने गाईड टीचर आरती बेलापुरकर एवं प्रेम रिटोलिया को देती है। छात्रा को विद्यालय के डायरेक्टर हेमंत वर्मा, प्राचार्य राधिका इंगळे को । डायरेक्टर सौ मीना वर्मा, एक्झीक्युटिव डायरेक्टर स्वप्निल वर्मा के साथ विद्यार्थी स्टाफ एवं समस्त किंडर परिवार ने बधाई दी । अभिश्री ने जल के पुन: चक्रण तथा जल संरक्षण पर आधारित शोधपत्र प्रस्तुत किया है । उसका लक्ष्य अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम वैज्ञानिक जगत में रौशन करने का है ।
विद्यालय परिवार उसके मनोबल से गौरवान्वित हैं । इसके पूर्व शाला के चार विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागी हो चुके हैं । इनमें से एक बालिका कनिष्ठ वर्ग में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply