विंग्स ऑफ़ जॉय में मिली कार

होन्डा टू व्हीलर्स के देवास शहर के अधिकृत विक्रेता “सदगुरु होण्डा” पर आज भव्य आयोजन के अंतर्गत त्यौहारों के समय में दिए गए विंग्स ऑफ़ जॉय ऑफर में लकी ड्रा में खुले उपहार ग्राहकों को दिए गए। इस लकी ड्रा में ग्राहकों को सैमसंग J4 मोबाइल फोन, अमरीकन टूरिस्ट ट्राली बेग, सोनी इयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर जैसे कई उपहार खुले। साथ ही बड़े उपहार में पूरे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में से सदगुरु होन्डा के लकी कस्टमर श्री तजिंदर सिंह भाटिया को होण्डा ब्रावियो कार खुली। आज होण्डा कंपनी से पधारे ऑफिसर श्री ज्ञानान्शु बरनवाल (जोनल इंचार्ज सेल्स ) श्री सौरव शर्मा (एरिया इंचार्ज सेल्स ) श्री कँवलजीत सिंह (सेक्शन हेड पार्ट्स ) आदि की उपस्थिति में सद्गुरु होण्डा के मालिक श्री प्रतिक मोहरी ने लकी कस्टमर को कार की चाबी प्रदान की। इस अवसर पर सद्गुरु होण्डा परिवार के कई सम्मानीय ग्राहक और शुभचिंतक उपस्थित थे।
होण्डा द्वारा दिसम्बर धमाका ऑफर की जानकारी भी दी गयी जिसके अंतर्गत ग्राहक अगर अभी कोई भी होन्डा वाहन खरीदता है तो होण्डा जॉय क्लब की आजीवन फ्री सदस्यता, पे टीएम से भुगतान करने पर 5000 रूपये कैश बैक और फाइनेंस पर 0 % प्रोसेसिंग ,डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ ही मात्र 2999 में कोई भी होण्डा स्कूटर या मात्र 5999 में 125 cc तक की कोई भी मोटरसाइकिल ग्राहक मिल रहे फायदे के साथ ले सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply