देवास। नगर निगम भवन के लोकार्पण एवं पूजन पर होने वाली टीका टिप्पणी पर महापौर सुभाष शर्मा ने कहा है कि भवन के लोकार्पण पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नवनियुक्त मुख्यमंत्री को बुलाने बाबद् टिप्पणी पर कहा कि देवास शहर में मान. मुख्यमंत्री को बुलाने के आगामी समय में बहुत अच्छे अवसर है जैसे कि 28़6 करोड़ का बायपास निर्माण लोकार्पण, 12 करोड़ की लागत की सर्विस रोड़ का लोकार्पण, 18 करोड़ की लागत से मेंढ़की ओवर ब्रिज का लोकार्पण, 10 करोड़ की लागत का मीराबावडी बालगढ़ का लोकार्पण, 02 करोड़ का नाहरदरवाजा से मुक्तिधाम मार्ग, राधागंज का मुख्य मार्ग, 02 करोड़ का मल्हारस्मृति भवन एवं गार्डन का लोकार्पण, 6 करोड़ 50 लाख की लागत का साईन्स कॉलेज एवं 6 करोड़ 50 लाख की लागत का ला कॉलेज का लोकार्पण, 25 करोड़ की क्षिप्रा फेस थ्री का लोकार्पण, 12.50 करोड़ का नाला निर्माण का लोकार्पण, 02 करोड़ की लागत से मयुर गार्डन एवं एरिना क्षैत्र का लोकार्पण आदि ऐसे कई विकास कार्य के साथ, नगर निगम की पुरानी बिल्डींग की जगह 35 करोड़ के नये काम्पलेक्स और बिलावली से कोर्ट तक की सड़क को फोर-लेन करने की 25 करोड़ की योजना का भूमि पूजन भी करना है। इसलिये में आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि दलगत राजनिती से उपर उठकर शहर के विकास में सभी दलों का सहयोग लेते हुवे मान. मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों का स्वागत करेंगे।
श्रीशर्मा ने कहा है कि ईश्वर की कृपासे न तो ओछी मानसिकता है और न ही झुठा श्रेय लेने की भुख, ईश्वर ने जिस प्रकार से बडा शरीर दिया है उसी प्रकार से दिमाग एवं दिल भी बहुत बडा है। श्री शर्मा ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।