सक्षम स्पेशल स्कूल के रंग 18-19 इंटरसिटी इंटर स्कूल टेेलेंट काम्पिटिशन संपन्न

देवास। सक्षम स्पेशल स्कूल द्वारा रंग 18-19 इंटरसिटी इंटर स्कूल टेलेंट काम्पिटिशन का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम में 6 जनवरी को संपन्न हुआ। सक्षम स्कूल के संचालक दीपाली देव ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। सक्षम स्कूल की स्थापना वर्ष 2013 में दिव्यांग बच्चों को समाज के सामान्य वर्ग के बच्चों के समकक्ष खड़ा करने के लिए की गई थी। संस्था के प्रारंभ में केवल 5 बच्चे स्कूल में थे लेकिन अब यहां 25 बच्चे नियमित पढ़ाई, म्युजिक, डांस आदि के साथ फिजियो थेरेपी कर रहे हैं। संस्था का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सक्षम बनाना है।
आयोजन में पोयम, सिंगिंग, डांस, ड्राईंग, इंस्टूमेंटल बैंड , देवास रोड्सि आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में दिव्यांग एवं सामान्य वर्ग के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। श्रीमती देव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कि हर बच्चे में छिपी हुई प्रतिभा को सबके सामने प्रस्तुत करना तथा दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा थे तथा विशेष अतिथि के रूप मेें विभिन्न स्कूलों के संचालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में इंदौर, क्षिप्रा, नरवर, सोनकच्छ, सिया सहित 100 से ज्यादा स्कूल के 2000 बच्चों ने भाग लिया। आडिशन राउंड पास करने के पश्चात चयनित बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थितजन हतप्रभ रह गए। सक्षम स्कूल के बच्चों ने अपने डांस की प्रस्तुति से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इनकी प्रस्तुति पर पुलिस अधीक्षक भाव विभोर हो गए। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मनीष शर्मा, रश्मि शर्मा, मनोज भावसार, श्री अजीत, प्रकाश नायक, विशाल जोशी, चुनचुन मेवाती, जयप्रकाश चौहान, सोनाली चौहान, महेन्द्र सोलंकी थे। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगितों के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सी.जी. ट्यूटोरियल, ऐबेन्जर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल तथा मनीराम जी की पुरानी दुकान का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त देव ने किया तथा आभार वर्षा पंडित ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply