देवास जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था इनोवेटिव पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल देवास के प्राचार्य श्री सैयद मकसूद अली ने बाताया की दो दिवसीय IPS उत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा फन फेयर से हुुआ । इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगाचरण दुबे अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश देवास थे कार्यक्रम की अघ्यक्षता श्री रामेश्वर पटेल देवास ने की । अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव मिर्जा मुशाईद बेग, चन्द्रपाल सिंह सोलंकी, मोहम्मद मुजीब शाह, मिर्जा मुशब्बिर बेग, सैय्यद सदाकत अली आदि ने किया । विद्यालय प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य श्री मकसूद अली ने किया ।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा व्यंजन स्टाल का उद्धाटन कर अवलोकन किया जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया । अतिथियों द्वारा विद्यालय के सर्वश्रेष्ट विद्यार्थी का पुरस्कार छात्रा रजिया मोईउद्दीन छात्र अदीब खान पठान को दिया । अनस अनवर खान को भी सम्मानित किया गया जिन्होने आईआईटी खडकपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ड्रोन बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर एक लाख का नगद पुरस्कार जीता । इसी श्रेणी में जाहिद अरकान शेख ने 25 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसी प्रकार कला के क्षेत्र में विद्यालय के छात्र शादाब रईस खान को भी सम्मानीत किया गया जिन्होने भारतीय कला दर्शन गुडगाॅव में आयोजित अंतराष्ट्रीय रंगोली प्रतियोगिता में गोडल्ड मेडल प्राप्त किया । संस्था के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडियों जिसमें जम्प रोप प्रतियोगिता में तनवीर शाह, अली खान, यूशरा ऐहमद, अनुराग नरवरीया, इस्तेखार खान रोप स्कीपिंग में नेशनल स्कुल गेम्स में रजत और कांस्य पदक प्राप्त करने पर नाजमा अली,एवम एहमद शाह को भी सम्मानीत किया गया । विद्यालय के उन शिक्षको को भी सम्मानित किया गया जो इस वर्ष विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थित रहे जिनमें श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव, श्रीमती फरजाना अली ,अफसाना खान और चांदनी खान थी । विद्यालय में कार्यरत् चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों को भी सम्मानीत किया गया । विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक श्री साबीर हुसैन कुरैशी को 5 हजार की नगद राशि का चेक एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानीत किया गया । 26 वी नेशनल चिल्डन सांईस कांग्रेस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर कु मिनाज़ सैय्यद एवं मोहम्द बिलाल खान को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी गई जिसे सभी के द्वारा सराहा गया इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा आई लव माय स्कुल पर डांस किया गया जिसे सभी ने सराहा, छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी गई, विद्यार्थीयों द्वारा बेटी बचाओं पर नाटक की प्रस्तुती दी गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगाचरण दुबे अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश देवास ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत करना चाहिए, जीवन में आगे बढने के लिए आत्मविश्वास आवश्यक होता है। श्री दुबे ने विद्यालय के विद्यार्थियो को सफलता प्राप्ती के लिए 10 मूल मंत्र दिये जिसका अनुसरण करने पर विद्यार्थि कभी असफल नही होगा । प्राचार्य सेय्यद मकसूद अली द्वारा अतिथियों को स्मृती चिन्ह प्रदान किया गये ।
इस अवसर पर आर पी मिश्रा, विशाल शर्मा, मिथलेश यादव, शकिल कादरी, सुरेन्द्र राठौर, मुजम्मिल मिर्जा, रईस शाह, उस्मान शेख, डाॅ जावेद खान, शकिल पठान, मुज्जमील शेख, फारूक पठान, ललीत सरदाना, पवन पटेल, के. के. मिश्रा, केलाश गुप्ता , के एन शुक्ला, मोखिर अली एवं स्टाफ सदस्य तथा पालक गण आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन महिमा जायसवाल, फ़ातिमा शेख और बिलाल खान ने किया एवं आभार सदाकत अली ने माना ।