मॉम एंड मी कॉन्टेस्ट में सबसे अधिक लाइक्स मिलने वाले प्रतियोगी को मदर डे पर किया सम्मानित

फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल के द्वारा मदर डे के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में संस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम की शुरुआत फेसबुक पर मॉम एंड मी कॉन्टेस्ट की शुरुआत के साथ की थी | इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक लाइक्स मिलने वाले प्रतियोगी को चुनकर मदर डे पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करना था |
मदर डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में विख्यात ज़ुम्बा ट्रेनर ज़ीन सोनिया ठाकुर (ज़ुम्बा क्वीन) गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित स्किल इंडिया प्रोजेक्ट के द्वारा सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर हैं, साथ ही इंटरनेशनल लाइसेंस B1 B2 व FFSI के द्वारा सर्टिफाइड पिलाटिस ट्रेनर भी है, के रूप में उपस्तिथ थी |
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सोनिया ठाकुर का विद्यालय प्राचार्य पंकज किटुकले द्वारा स्वागत करके किया गया | तत्पश्चात विद्यालय की आकादमिक डायरेक्टर डॉ. एस. परिमला द्वारा मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए मदर डे पर बधाई प्रेषित की व अपने उद्बोधन में मातृत्व ईश्वर द्वारा दिया गया वरदान हैं, कहते हुए इन पंक्तियों को कहा “पूछा था मैंने खुदा से जन्नत का पता, अपनी गोद से उतार कर खुदा ने, माँ की बाहों में सुला दिया” |

इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा उपस्तिथ महिलाओं को उनके जीवन में हेल्थ एवं फिटनेस का महत्व समझाया व ज़ुम्बा डेमो दिया गया जिसमे उपस्तिथ महिलाओं ने बड़ चढ़ कर सहभागिता की | इस उपरांत फन तम्बोला गेम का आयोजन किया गया | उक्त गेम के विजेताओं को और साथ ही मॉम एंड मी कांटेस्ट के विजेताओं को विद्यालय की आकादमिक डायरेक्टर डॉ. एस. परिमला व प्राचार्य पंकज किटुकले तथा ब्यूटिशियन मिस. लावण्या डार द्वारा सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया |
पुरुस्कार स्वरुप होटल खेडापति इंटरनेशनल के द्वारा लंच कूपन एवं प्रिविलेज कार्ड, ऐनीटाइम बेकरी के द्वारा केक कूपन, लावण्या ब्यूटी पारलर व स्पा द्वारा कूपन, नेत्रम द्वारा फास्ट ट्रैक गोगल्स, मधुरम स्वीट्स द्वारा स्वीट्स पैकेट, श्री माहेश्वरी फ्यूल्स एंड फिलिंग द्वारा फ्यूल्स कूपन, बारबैरियन एंड एक्सट्रीम फन जोन द्वारा जीम एवं गेम्स कूपन, स्नैक्स-न-शेक द्वारा फूड कूपन, कावा द कैफे द्वारा फूड कूपन और अंकुर स्टेशनरी के द्वारा गिफ्ट कूपन दिए गए |
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूजा देवकर व आभार विद्यालय की शिक्षिका कुमारी प्रियंका चौधरी द्वारा किया |

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply