देवास / केम्ब्रिज हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा, जिसमें कु. तनु पिताश्री अशोक धाकड ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर कु. सुहानी पिताश्री नंदकिशोर वर्मा 86 प्रतिशत अंक, यश पिताश्री सहदेव उपासे 86 प्रतिशत अंक हासिल किए। कु. यशोदा पिताश्री सेवाराम बागवान ने 82 प्रतिशत , कु. मानसी पंचाल 81.6 प्रतिशत प्राप्त किये।
इसी प्रकार हाॅयर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिषत रहा, कु.मिताली पिताश्री महेन्द्रकुमार जैन ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, हेमन्त गावॅाडे ने 82.2 प्रतिशत , कु. नेहा पिताश्री पुष्कर कुमावत 81.4 प्रतिशत , कु. योगिता पिताश्री पर्वतसिंह राठौर 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किये।, विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.पी.मिश्रा एंव स्टाॅफ सदस्यो द्वारा सभी बच्चो एंव पालको को बधाई दी गई।