सदगुरु होण्डा लाया है मेहनती,लगनशील और प्रतिभावान बच्चों के लिए शानदार ऑफर
देवास/ सदगुरु होण्डा देवास पर कोई भी होण्डा वाहन खरीदें और पाये वाहन की कीमत में अपने प्राप्तांक प्रतिशत की दस गुना छूट।
साथ ही 100% तक फाइनेंस, 0% प्रोसेसिंग फीस या मात्र 1100 रूपये के डाउन पेमेंट पर आप अपना मनपसंद वाहन ले जा सकते है। साथ ही बिना चेक के फाइनेंस जैसी कई आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स उपलब्ध है। ग्राहक पैटीएम द्वारा वाहन खरीदी पर 7000 /- तक का कैशबैक ऑफर का लाभ भी ले सकते है।
आप अपने पुराने वाहन का एक्सचेंज भी बाजार मूल्य से अधिक कीमत पाकर करवा सकते है और मात्र 412 रुपए देकर होण्डा जॉय क्लब लॉयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है और आजीवन लाभ प्राप्त कर सकते है।
हाल ही में होण्डा द्वारा लॉन्च एक्टिवा 5G और सीबी शाइन के लिमिटेड एडिशन को ग्राहकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। एक्टिवा 5G दो नए डुअल-कलर विकल्प – पर्ल प्रेशियस व्हाइट विद मैट सेलेन सिल्वर और स्ट्रॉन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद पर्ल इग्नियस ब्लैक में उपलब्ध है फीचर्स की बात करे तो एक्टिवा 5G में नए स्टाइलिश ग्राफिक्स, ब्लैक रिम्स, क्रोम मफलर कवर और पूरी तरह ब्लैक्ड आउट इंजन दिया गया है साथ ही इसमें एक कॉन्ट्रास्टिंग डुअल-टोन सीट कवर भी दिया गया है।
वैसे ही सीबी शाइन लिमिटेड एडिशन में नए बॉडी ग्राफिक्स, डायनैमिक कलर्ड ग्रैब रेल्स, मॉडर्न साइड कॉउल और क्रोम फिनिश मफलर के साथ डुअल-टोन फ्यूल टैंक दिया गया है। सीबी शाइन बाइक में दो ड्युअल टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें ब्लैक के साथ मेटेलिक सिल्वर और ब्लैक के साथ मेटेलिक रेड शामिल है। सीबी शाइन कॉम्बी ब्रैक सिस्टम के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों वेरिएंट मे उपलब्ध है।

