चाकू से वार करके युवक की हत्या, भक्ति एवेन्यू से मिला शव, नकद रुपए सुरक्षित

चाकू से वार करके युवक की हत्या, भक्ति एवेन्यू से मिला शव, नकद रुपए सुरक्षित
-बीएनपी पुलिस जांच में जुटी, मूल रूप से दमोह का निवासी, टायर-ट्यूब कंपनी में था एजेंट
देवास। टायर-ट्यूब कंपनी में एजेंट के रूप में काम करने वाले एक युवक की हत्या चाकुओं से हमला करके कर दी गई। आज सुबह उसका शव बिलावली क्षेत्र की भक्ति एवेन्यू कॉलोनी के पास से मिला है। मौके से एक बैग भी मिला है जिसमेंं कई दस्तावेज और करीब 8-9 हजार रुपए नकद मिले हैं। बीएनपी टीआई उमराव सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 35 साल है। उसका शव आज सुबह मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मर्ग कायम करके जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मूल रूप से दमोह जिले का निवासी है और वो किसी टायर-ट्यूब कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता था। फिलहाल वो इंदौर मेंं कहीं किराए के मकान में रह रहा था। बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से संपर्क कर उनको सूचना दी गई है। टीआई उमराव सिंह ने बताया शरीर पर चाकू के घाव हैं, जिनसे स्पष्ट हो रहा है कि हत्या का मामला है। पीएम के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। उधर हत्या लूटपाट की नीयत से नहीं होना प्रतीत हो रहा है क्योंकि यदि ऐसा होता तो नकदी मृतक के पास नहीं मिलती। हालांकि पुलिस का कहना है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मृतक का नाम दीपेश बताया जा रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply