देवास। सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई), मुखर्जीनगर देवास में 32वीं राष्ट्रीय खो-खो एवं रग्बी प्रतियोगिता आरम्भ हुई। इन प्रतियेागिता में कुल 11 क्षेत्र सम्मिलित हुए। जिसके अन्तर्गत उत्तर क्षेत्र से दक्षिण क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र से पश्चिम क्षेत्र तक के 750 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक सम्पन्न होगी। 29 सित. को उद्घाटन में मुख्य अतिथि सुभाष देशपाण्डे, खेल अधिकारी भास्कर वडनेरकर, खेल संयोजक के. आर. के. सत्यनारायण, प्रांत प्रमुख पंकज पंवार, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख कैलाश धनगर, उज्जैन विभाग समन्वयक महेन्द्रपालसिंह सिसोदिया उपस्थित हुए। अतिथि परिचय संस्था के प्राचार्य भोलाराम राजभर ने दिया। प्रतियोगिता की घोषणा खेल पर्यवेक्षक सुभाष देशपाण्डे ने तथा एस.जी.एफ.आय. के पूर्व विजेता हरिओम ने शपथ दिलवायी ।

