ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह कल, समितियो से माता प्रतिमा शामिल करने का किया अनुरोध

देवास। शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद विजयादशमी के अगले दिन बुधवार को शहर में माता प्रतिमाओं का ऐतिहासिक सार्वजनिक विसर्जन चल समारोह धूमधाम से निकाला जाएगा। चल समारोह की शुरुआत एमजी रोड़ स्थित खेड़ापति मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगी। माता टेकरी से आने वाले रथ में विराजित माता के मुखौटे का पूजन कर आतिशबाजी की जाएगी। खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति एवं चल समारोह संचालन समिति के प्रहलाद प्रसाद अग्रवाल, प्रहलाद दाड़, सचिव संजीव चौधरी, सहसचिव गणेश विजयवर्गीय, संयोजक वरूण अग्रवाल, प्रशांत विजयवर्गीय, मनीष गोयल, मनीष गुप्ता, सुनील डोडिया, नवीन सोलंकी, कोषाध्यक्ष हरिनारायण विजयवर्गीय ने विभिन्न सार्वजनिक उत्सव समिति के प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वे चल समारोह में माता की प्रतिमाओं को शामिल करें।
समिति द्वारा खेड़ापति मंदिर पर मंच बनाकर विभिन्न समिति प्रमुख व अखाड़ों के प्रमुखों का सम्मान साफा बांधकर किया जाएगा। इसके साथ ही हजारों भक्तों को आलूबड़े का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply