भारत विकास परिषद द्वारा गरबा उत्सव मनाया

देवास। नवरात्रि उत्सव के दौरान भारत विकास परिषद देवास के द्वारा नंदन कानन देवास में नंदन रास गरबा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक विनिता मनीष माहेश्वरी व नेहा निशान्त अग्रवाल थे। जिन्होंने बताया कि इस अवसर पर कलश सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे अर्चना परवाल प्रथम रही, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के विजेता शशि माहेश्वरी व प्रतीक किंशु गुप्ता रहे। बालिका मे हिमाली मुंदडा एव बच्चों मे रोहन अग्रवाल विजेता रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अतिथि श्री गोपालदास जी मुंदडा एव संदीप जैन थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply