मीना बाजार मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 13 अक्टुबर को

देवास/ नगर निगम द्वारा आयोजित 85 वी दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मीना बाजार मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अर्न्तगत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 13 अक्टुबर रविवार को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम आईटीआई ग्राउंड पर रात्री 9 बजे से मीना बाजार के मंच पर होगा। जिसमे देश के प्रसिद्ध कविगणो मे सत्यनारायण सत्तन (शब्द सम्राट) इन्दौर, अब्दुल अय्युब गौरी (वीररस) जयपुर, डॉ. सुरेन्द्र यादवेन्द्र (हास्य सम्राट) मुम्बई, तेजनारायण शर्मा बैचेन (व्यंगकार), डॉ. भुवन मोहिनी (गीत गजल) उदयपुर, अभय निर्भिक (वीररस) लखनऊ, हेमन्त पांडेय (हास्य) कानपुर, अशोक भाटी (हास्य व्यंग्य) उज्जैन, देवकृष्ण व्यास (वीररस ) देवास शामिल होकर अपनी-अपनी रचनाये प्रस्तुत करेगें। कवि सम्मेलन के सुत्रधार देवास के कवि शशिकांत यादव होंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply