फिट देवास हेल्दी देवास के लिए दौडा पूरा शहर

देवास/ एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्टीज देवास और एकडेमी ऑफ़ इंदौर मेराथन द्वारा आयोजित देवास रन 13 अक्टूबर को पूरी हुई। जो की कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से शुरू हुई थी। दौड़ 5 कि .मी . और 10 कि. मी . की थी। 5 कि .मी . वाली दौड़ के लिए प्रतिभागियों को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से लालगेट और लालगेट से वापिस कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम तक पहुंचना था। वही 10 कि. मी . की दौड़ के लिए कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से भोपाल चौराहा और भोपाल चौराहे से वापिस कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम तक पहुंचना जाना था।

देवास रन के लिए कुल 1700 रजिस्ट्रशन हुए थे उसके बावजूद कुल 2500 लोगो ने शामिल होकर इसमें उत्साह दिखाया। दौड़ में बच्चे से लेकर सीनियर सिटीजन तक के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। देवास रन में विशेष आकर्षण महू से आये करीब 200 जवानो का इस अयोजन में हिस्सा लेना था। हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागी को प्रबंधन द्वारा मेडल्स, बिब, टी -शर्ट , इ-सर्टिफिकेट और रेफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था की थी । वही 10 कि. मी में जितने वाले प्रतिभागी को केटेगिरी के हिसाब से कुल 18 इनाम दिए जायेगे।

जीतने वाले प्रतिभागी यह थे।
पुरुष वर्ग में उम्र 45 से कम की केटेगिरी में पहला संदीप चोहान, दूसरा नविन चौहान, तीसरा दालसिंह चौहान वही 46 से 55 उम्र की केटेगिरी में पहला धर्मेश परमार, दूसरा राजेश साहू, तीसरा अमवेश राजपूत तथा सीनियर सिटीजन में पहला विजय सोहनी, दूसरा बबलू राठौर तथा तीसरा सुनील तिवारी को इनाम मिला।
साथ ही महिला वर्ग में उम्र 40 से कम की केटेगिरी में पहला ख़ुशी पर्वत, दूसरा रेशमा गौड़, तीसरा रंजना जामोद वही 41 से 50 की उम्र की केटेगिरी में पहला प्रीति खंडेलवाल , दूसरा सपना सोजतिया , तीसरा शिखा शर्मा तथा सीनियर सिटीजन में पहला जानकी परमार, दूसरा नीता ठक्कर तथा तीसरा रूचि वियजयवर्गीय को इनाम मिला।

अतिथि के रूप में यह उपस्थित थे।
पूर्व महापौर सुश्री रेखा वर्मा, महू आर्मी के कर्नल पांडे, एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज देवास के अध्यक्ष अशोक खंडेलिया, आयशर कंपनी से हितेंद्र मिश्रा, अमलतास हॉस्पिटल से डॉ. जगत रावत उपस्थित थे ।

देवास रन में इनका रहा सहयोग
देवास में रन में देवास स्पोर्ट्स कमेटी के राजीव लठ, अश्मित गाँधी, अमिता मंगला, आशीष आशापुरे, सुशिल कानूनगो, देवेंद्र पवार,
राजेंद्र भाले, जितेन्द्र गोस्वामी का रहा।
देवास रन में मिडिया पाटर्नर पत्रिका था साथ ही विशेष सहयोग अमलतास हॉस्पिटल, रौशनी आई केयर, आई. सी.आई. लोम्बार्ड , एच. डी. एफ. सी. बैंक , रोका, सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, विनर्स, आयसर , गेबरियल, यजत इवेंट्स का रहा ।
कार्यक्रम का संचालन अमरजीत खनूजा ने किया व आभार विजेंद्र उपाध्याय ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply