निगमायुक्त से लोग बोले सर, टेकरी जैसा रोप-वे हमारे यहां बनवा दीजिए न…
देवास। दो दिन बाद स्कूल खुल रहे हैं, कीचड़ के कारण बड़ों को चंद कदम चलना भी मुश्किल हो रहा है तो बच्चे कैसे स्कूल आएंगे-जाएंगे। अफसर व जनप्रतिनिधियों के कई बार के आश्वासन के बाद भी सीवरेज का काम हमारी कॉलोनी में पूरा नहीं हो पाया है और अब कीचड़ पसर रहा है। यदि कुछ नहीं हो पा रहा है तो सर हमारे यहां आने-जाने के लिए माता टेकरी जैसा रोप-वे बनवा दीजिए न…।
यह बात आज सुबह गौरवनगर व मैनाश्री कॉलोनी के रहवासियों ने नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह से उनके निवास पर जाकर कही। हालांकि रोप-वे बनवाने की बात पर ठहाके भी लगे। आयुक्त बोले निगम ने रोप वे नहीं बनवाया है, पीपीपी के तहत काम हुआ है, निगम ने जो सबसे महत्वपूर्ण काम रोप-वे से जुड़ा किया है वो यह है कि किराया 100 रुपए की जगह 70 करवाया है। आयुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिक कीचड़ वाली जगह पर मुरम डालने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि लोग पहले महापौर के निवास पर भी गए थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी।