देवास। क्षिप्रा नदी के घाट पर शुक्रवार को देवास के एसडीआरएफ के 10 जवान, शेरसिंह यादव एवं उनके प्रभारी के रूप में प्लाटून कमांडर पीसी रोहन रायकवार द्वारा क्षिप्रा नदी घाट पर सभी ग्रामीणों को किस प्रकार से आपदा प्रबंधन कार्य किया जाता है, किस प्रकार से कार्य करना है एवं सहयोग करना है के बारे में बताते हुए प्रशिक्षण दिया। सभी ग्रामीणवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रशिक्षण के अंतर्गत दिए जा रहे तैराकी एवं बोट संचालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। शुक्रवार दूसरा दिन है।
यह प्रशिक्षण पूरे सप्ताह चलाया जाएगा। प्लाटून कमांडर रोहन एसडीआरएफ एवं सभी 10 एसडीआरएफ के कमांडो ने संकल्प लिया है कि हम क्षिप्रा तट को आपदा मुक्त बनाएं। यही मुहिम को लेकर हमारा प्रशिक्षण 7 दिन तक मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना के सहयोग एवं मार्गदर्शन में जारी है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन कमल जोशी, मुकेश जाटव, रवि फतरोड़, शुभम नागौर, सुरेश जटिया, सुल्तान मुंशी, राकेश सोलंकी, प्रदीप चौहान, रविंद्र मालवीय, विशाल जायसवाल,मनीष बारमासे, लक्ष्मण सिंह, मोहन पटेल, अजय मालवीय अतुल सहित कई ग्रामीणो ने भाग लिया।

