लुई ब्रेल (4 जनवरी 1809 – 6 जनवरी 1852) फ्रांस के शिक्षाविद तथा अन्वेषक थे जिन्होने अंधों के लिये लिखने तथा पढ़ने की प्रणाली विकसित की
देवास। सीडब्ल्यूएनएस छात्रावास देवास में लुई ब्रेल के जन्मदिन के अवसर पर ज्योतिर्मय सेवा समिति के दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को संस्था द्वारा ब्रेल उपकरण प्रदान किये गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र से एपसी आईडी रेणु गुप्ता तथा जिला पंचायत से रंजना जोशी, संस्था संचालिका डॉ शोभा सुद्रास ,प्राचार्य सुरेश ठाकुर, एम. आर. सी. प्राची जोशी, वार्डन वरुण मिश्र एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

