प्याज की बिक्री में खेल: कॉलोनियों में खाली हो रहे व्यापारियों के ट्रक, फिर ट्रॉलियों की मदद से पहुंचा रहे खरीदी केंद्र
देवास। पिछले दिनों किसानों के आंदोलन के बीच प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी आठ रुपए प्रतिकिलो की दर से शुरू की है। इसमें जहां किसान बड़ी संख्या में प्याज लेकर पहुंच रहे हैं वहीं भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए कई व्यापारी भी अपना माल खपाने में लग गए हैं। शहर की कई कॉलोनियों चामुंडापुरी, राधागंज, आवासनगर, इटावा आदि में प्याज के भरे ट्रकों को खाली कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर कुछ ग्रामीणों के सहयोग से खरीदी केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं खरीदी केंद्रों पर सीधे ट्रक, डंपर और मिनी ट्रक भी प्याज लेकर पहुंच रहे थे जिन पर अब रोक लगाने की तैयारी है।
एक माह के अंदर ही मिल रहा दोगुना भाव
कई व्यापारियों ने पिछले महीने किसानों से प्याज तीन से चार रुपए प्रति किलो की दर से खरीदकर भंडारण कर लिया था। अब सरकार आठ रुपए प्रति किलो में खरीद रही है तो व्यापारी वहां प्याज पहुंचाने में लगे हैं। इससे उनको एक माह के अंदर ही दोगुना राशि मिल रही है। इसके साथ ही प्याज का भंडारण कर उसकी देखभाल करने से भी मुक्ति मिल रही है।
मंडी में बंद की खरीदी
कृषि उपज मंडी स्थित खरीदी केंद्र पर प्याज की बंपर आवक होने से जाम की स्थिति को देखते हुए आज से वहां पर खरीदी बंद कर दी गई है। खरीदी शुभम वेयर हाउस इंदौर बायपास रोड पर शुरू की गई है, हालांकि अभी भी मंडी में बड़ी संख्या में प्याज से भरे वाहन खड़े हैं जो दो दिन पहले ही आ चुके थे। इनकी खरीदी मंडी में ही चल रही है।