देवास। एक दिवसीय रात्रिकाली कबड्डी प्रतियोगिता न्यू गौरव क्लब सुनवानी महांकाल क्षिप्रा में आयोजित की गई। आयोजक अतुल पटेल, विशाल पटेल, रिंकेश पटेल, प्रहलाद पटेल, सुमित पटेल, रोहित पटेल, अरविंद उर्फ भीम पटेल आनंद आदि कार्यकर्ताओ ने यह रखा। प्रतियोगिता में लगभग 30 ग्रामीण क्षेत्रों की टीमो ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन में खिलाडिय़ो से परिचय स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्षिप्रा के खेल अधिकारी सलीम शेख खेल जगत देवास ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना, कमल जोशी, राहुल पटेल, गजाधर चौधरी आदि अतिथियों के बीच धर्मशाला परिसर में प्रतियोगिता के मैच मेट पर खेले गए। इन सभी मैचों में अम्पायर सुरेश पटेल, मुकेश पटेल, गजाधर चौधरी थे। मैचों का प्रसारण कमेंट्री के माध्यम से राहुल पटेल ने की।

