साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर निगम आयुक्त ने दी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी

देवास। साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में निगम आयुक्त सुश्री संजना जैन पहुंची और स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत देवास को स्वच्छता में नं. 1 बनाने पर जोर देते हुए स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय संचालक शकील कादरी ने बताया कि स्वच्छता मिशन में ओ.डी.एफ. पाईंट होने पर नगर निगम आयुक्त सुश्री जैन ने विद्यालय स्टाफ एवं पालको को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नागरिक प्रमाणीकरण हेतु 12 सवाल एवं उनके जवाबो एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 नागरिक प्रतिक्रिया के लिए 7 सवालों के उत्तर आम नागरिक को किस तरह से देना है के बारे में बताते हुए कहा कि देवास शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आप क्या सहयोग कर सकते हैं, आपकी क्या अपेक्षा है ऐसी कई जानकारी दी। स्कूल में आयुक्त ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालकों को स्वच्छता मिशन में शहर के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्य एवं सहभागिता की भूमिका किस प्रकार निभाए के बारे में बताया।
साथ ही विद्यालय स्टाफ, पालको को बर्तन बैंक, फूड बैंक, बुक बैंक, नेकी की दीवार, शौचालयों की जीपीएस पर जानकारी सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा कर जागरूक किया। निगम आयुक्त के साथ स्वास्थ्य अधिकारी हनीफ शेख, इंजीनियर जितेंद्रसिंह सिसोदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड, वार्ड प्रभारी समीर शेख एवं नगर निगम के कई अधिकारी कर्मचारी एनजीओ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। विद्यालय स्टॉफ को स्वच्छता संबंधि जानकारी देने पर अंत में आभार प्राचार्या श्रीमती मिश्कात शकील कादरी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply