देवास। माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के 350 सदस्यों का दल शहर में शांति एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर ब्रज यात्रा पर रवाना हुए थे। भक्त मण्डल के दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी को प्रात 9 बजे सुरभि कुंड स्थित मुखारविंद पर फूल बंगला, छप्पन भोग, केसर, दूध, पंचामृत, इत्र से महाअभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया एवं बैंड बाजों के साथ महाआरती की गई। इसके पश्चात सायं 3 बजे सभी भक्त वृंदावन में बांके बिहारी एवं अन्य देवताओं के दर्शन के लिए पहुंचे तथा बांके बिहारी के मनोहर रूप को निहारा इसके पश्चात राधावल्लभ जी,प्रेम मन्दिर,इसकान मन्दिर,नया रंगनाथ मन्दिर,वैष्णो माता मन्दिर, निधिवन आदि जगह जाकर दर्शन किए। भक्तों ने 12 जनवरी को बैंड डी जे एवं भजनो की धुन पर थिरकते हुए नंगे पैर बाबा गिरिराज जी की परिक्रमा की। पुरे गोवर्धन मे सभी भक्तो की वेशभूषा एवं परिक्रमा यात्रा चर्चा का विषय रही जिसकी स्थानीय लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कि अभी तक के इतिहास में गोवर्धन में बाबा गिरिराज की इतनी भव्य एवं आकर्षक परिक्रमा नहीं हुई है। स्थानीय लोग यात्रा के साथ झूमते नाचते सेल्फी एवं वीडियो लेने से खुद को नहीं रोक पाए। सभी भक्त पूरी ऊर्जा के साथ बाबा की मस्ती में झूमते नाचते चल रहे थे। भक्तों ने रात्रि में मथुरा से देवास के लिए प्रस्थान किया।
यात्रा में जितेन्द्र मकवाना, विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, राम यादव, बलराम प्रजापति, आशीष अग्रवाल, संतोष शर्मा, सत्यनारायण पटेल, विष्णु पटेल, मोहनदास बैरागी, अशोक राठौैर, शुभम जोशी, संजय शर्मा, अरूण शर्मा, शांतिलाल कुमावत, जुगनू गोस्वामी, अशोक सोमानी, श्याम शर्मा, गणेश पटेल, देवेन्द्र बंसल, मांगीलाल अग्रवाल,दिनेश भुतड़ा,सचिन जोशी, श्रवण जायसवाल, मनोज डोडिया, स्वप्नेश गर्ग, महेन्द्र व्यास के साथ इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आलोट, आगर, पेटलावद, मंदसौर आदि जगह से भक्तों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ यात्रा पूर्ण की।

