देवास/ भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में बेनेवोलेन्स डे मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देष्य विद्यार्थियों में परोपकार की भावना को जाग्रत करना था। जरूरतमंदो की सहायता उनकी देखभाल एवं अपनत्व भाव विकसित करने के उद्देष्य से आयोजित यह दिन अपने आप में अत्यंत स्मरणीय रहा। इस दिवस पर मुख्य अतिथियों के रूप में वृद्धाश्रम के सभी वृद्धजन रहे। जिनके सम्मान में सेन थाॅम एकेडमी के बाल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो पूर्णरूप से पुराने गीतों पर आधारित थे। पुराने गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों पर वृद्धजनों के कदम भी थिरक उठे। कार्यक्रम के दौरान कुछ वृद्धजनों ने अपनी भावनाओं को सबके साथ साझा किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित सहायता सामग्री वृद्धजनों के मध्य ससम्मान वितरित की गई। विद्यार्थियों के अनुशासन, समर्पण तथा परोपकार भाव ने इस दिवस को सार्थक बनाया।

