सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्र-छात्राओं में देने की भावना व प्यार की भावना विकसित करने के लिये छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर गरीब तबके के बच्चों को पेन, पैंसिल, नोटबुक, कपड़े, स्वेटर, मफलर, टोपी आदि का वितरण किया व साथ ही अन्य बस्तियों के वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कम्बल, स्वेटर, टोपी आदि के साथ तिल-गुड़ का वितरण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि कक्षा दूसरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा मोती बंगला, जवाहर नगर, पुलिस ग्राउण्ड एवं टेकरी क्षेत्र में यह सामाजिक कार्य किया गया।
संस्था द्वारा विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी एवं आगामी वर्षो में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं मानव कल्याणकारी कार्य किये जाते रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों में मानव कल्याण की भावना का संचार होता रहें।

