देवास में स्टेट बार काउंसिल के चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुए

देवास-17 जनवरी 2020 शुक्रवार को मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान हुआ । देवास जिले में चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी के रुप मे रमेश कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय देवास व गंगाचरण दुबे द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवास को नियुक्त किया गया। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल व सचिव प्रवीण शर्मा को मतदान सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी सौपी गयी थी।

संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि मतदान को लेकर सुबह से अभिभाषको में उत्साह दिखा । जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित लाईब्रेरी विभाग में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला।पूरे प्रदेश में कुल 145 उम्मीदवार मैदान में थे।प्रत्येक मतदाता को कुल 25 उम्मीदवारों को अपना मत देना था।मतदान बैलेट पेपर द्वारा कराया गया।मतदान के लिए 20 बूथ बनाये गए थे।

देवास कुल मतदाताओं की संख्या 522 थी जिसमे से कुल 448 ने मतदान किया।देवास जिला अभिभाषक संघ ने शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने पर सभी मतदाताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply