देवास। रायपुर ( छत्तीसगढ़) में 15 से19 जनवरी2020 तक आयोजित 65वी राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस 19 वर्ष से कम बालक/बालिका प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के बालक वर्ग में टीम इवेंट्स मुकाबले में फायनल में तमिलनाडु को 3-0 सेट से पराजित करते हुए एवं बालिका सिंगल्स मुकाबले में प्रदेश की आद्या तिवारी ने तमिलनाडु की श्वेता को 3- 0 से परास्त करते हुए स्वर्णिम सफलता प्राप्त की। मध्यप्रदेश टीम के कोच विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते एवं मैनेजर श्रीमती संतोष परिहार है। मध्यप्रदेश साफ्ट टेनिस के राष्ट्रीय कोच गौरव कदम के सफल मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर गौरी सिंह, राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, विकास जायसवाल, दशरथ मंडलोई, विजय चौधरी, मनीष जायसवाल, एस एन नामदेव, हेमेन्द्र निगम, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, विपुल चौहान, राजेन्द्र विजयवर्गीय, जितेंद्र मालवीय आदि ने बधाई दी। मध्यप्रदेश बालक वर्ग टीम में देवास के यश मीणा, यशपाल पवार, रोहित पटेल, गौरव पटेल एवं भोपाल के वैभव चिमन्डे है। उक्त जानकारी खेल प्रशिक्षक हेमेन्द्र निगम ने दी।