इस्कॉन देवास ने देवास के स्कूलों में श्रीमद्भगवद् गीता प्रतियोगीता का आयोजन किया

इंदौर इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष प्राणेश्वर दास प्रभुजी ने भगवद गीता के महत्व पर प्रवचन दिया
देवास/ 19 जनवरी 2020 को मोती बंगला में स्थित इस्कॉन देवास में 1,500 छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। 78 फाइनलिस्ट के साथ फाइनल राउंड का आयोजन किया गया। जूनियर स्तर में सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के सोम्यांश जायसवाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार आदित्य श्रीवास्तव कक्षा 7 वीं एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के गारव नाटेकर, कक्षा छह को तीसरा पुरस्कार मिला। सीनियर स्तर में प्रथम पुरस्कार सेंट्रल इंडिया अकादमी, 8 वीं कक्षा के दिव्यांशी खरे को मिला, द्वितीय पुरस्कार रानू परमार -9 वीं कक्षा फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल और तीसरा पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर से मुस्कान कुमावत 8 वीं कक्षा को मिला। इस अवसर पर नि: शुल्क 300 से अधिक भोजन प्रसादम भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त संजना जैन जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी जगदीश जी और भूत पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिकरवार शामिल थे। जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और छात्रों को भगवद गीता पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जो एक जीवन बदलने वाला है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply