मोबाइल फ़ोन के दुष्परिणाम व् भोजन का दुरुप्रयोग न करना की जानकारी नाटक के माध्यम से दी

देवास/ फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा द्रितीय टर्म के अंत पर कल्मिनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। जिसकी थीम थी
“ मेमोराबिलिया ” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामा गणेश एस., जो की टाटा इंटरनेशनल कंपनी में बिज़नेस हेड के रूप में कार्यरत हैं, उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज किटूकले द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए की गयी। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा द्रितीय टर्म में किये गए कार्य तथा अनुभवों को अपने पालकों के समक्ष प्रस्तुत करना था।
उक्त कार्यक्रम में नर्सरी के विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न पक्षियों के बारे में जानकारी, जूनियर के.जी. द्वारा विभिन्न मौसमों के बारे में प्रस्तुति, सीनियर के.जी. द्वारा विभिन्न फलो के बारे में जानकारी दी गयी।
इसी तरह अन्य विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल फ़ोन के दुष्परिणाम व् भोजन का दुरुप्रयोग न करना आदि की जानकारी नाटक के माध्यम से दी गयी. कक्षा ६ व् ८ वी. की छात्रों द्वारा ओड़िसा की लोक नृत्य संबलपुरी की प्रस्तुति दी गयी कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रबंधन, प्राचार्य तथा शिक्षकों के प्रयासों को सराहा। अंत में विद्यालय की आकादमिक डायरेक्टर डॉ. एस. परिमला द्वारा कार्यक्रम की महत्वता बताई गयी एवं मुख्य अतिथि को स्मारक चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा स्तुति यादव व् श्रीजा इंगले द्वारा एवं कार्यकम का आभार विद्यालय की शिक्षिका कु. प्रियंका चौधरी ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply