नगर निगम कर्मचारी कर रहे आमजन से अभद्र व्यवहार

देवास। विकास नगर निवासी मनीष विश्वकर्मा ने सिटी कोतवाली में आवेदन दिया है कि नगर निगम कर्मचारियों नेे मुझ से अभद्र व्यवहार कर मेरे साथ बदसलूकी की और मुझे नगर निगम के अंदर ले जाकर डराया धमकाया । मनीष ने बताया कि 23 जनवरी को मैं सुबह 8.30 बजे नगर निगम के सामने खड़ा था तभी नगर निगम कर्मचारी हेमंत उन्नारे ने चार पांच लोगों के साथ मुझसे बदसलूकी की तथा मेरा मोबाईल और गाडी छीन ली तथा मुझे नगर निगम के अंदर ले जाकर डराया धमकाया तथा गाली गलोच की।
सामाजिक कार्यकर्ता रूपा पटवर्धन ने बताया कि मनीष मेरे साथ ही कार्य करता है जो कि एक सीधा साधा लड़का है। किसी भी व्यक्ति के साथ इस प्रकार का व्यवहार करना गलत है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply