– कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा ने घेरा कलेक्टर कार्यालय
– राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
– भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही द्वेषतापूर्ण कार्रवाई
– आम जनता में भय का वातावरण बनाकर किया जा रहा भ्रष्टाचार
देवास। मध्यप्रदेश में जबसे कमलनाथ सरकार अस्तित्व में आई है, तभी से दुराग्रहपूर्ण तरीके से विभिन्न प्रकार की अनुचित कार्यवाहियां की जा रही हैं। कभी अतिक्रमण के नाम पर, तो कभी माफिया उन्मूलन के नाम पर, कांग्रेस की सरकार या तो अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान कर रही है या फिर आम जनता के बीच भय का वातावरण पैदा कर भ्रष्टाचार के नये-नये तरीके निकाल रही है। सरकार की इस द्वेषतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि घेराव के पूर्व सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर एकत्र हुए और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कलेक्टोरेट तक रैली निकाली। वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कृष्णमुरारी मोघे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट का घेराव किया। देवास में विगत दिवस जिला योजना समिति की बैठक में सांसद श्री महेंद्र सोलंकी के प्रति प्रभारी मंत्री और कांग्रेस नेताआें के आपत्तिजनक व्यवहार पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर श्री मोघे ने कहा कि प्रदेश भर में माफिया के नाम पर जो कार्यवाही हो रही है, उसमें कांग्रेस से जुड़े लोगों के अवैध अतिक्रमण छोड़े जा रहे हैं, जबकि भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा वैध कागज दिखाएं जाने के बावजूद उनके निर्माण तोड़े जा रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही चले, लेकिन हमें इस कार्यवाही में भारी पक्षपात पर आपत्ति है। हमारी मांग है कि कार्यवाही करने से पहले सरकार पूरे प्रदेश के माफियाओं की सूची सार्वजनिक करे, यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो उसकी नियत में खोट है।
विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने कहा कि भाजपा ने अपने स्तर पर सभी जिलों में अवैध निर्माणों की सूची बनाना प्रारंभ कर दी है। इस दौरान पाया गया है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता साल भर से बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने में जुटे हुए हैं। साथ ही नागरिकों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली करने की मंशा से घर-घर जो नोटिस बांटे जा रहे हैं, उनकी छाया प्रतियां भी हम एकत्रित कर रहे हैं। यह सूची और फर्जी नोटिस भी भाजपा सार्वजनिक करेगी।
विधायक श्री आशीष शर्मा ने कहा कि सीएए के विरोध के नाम पर सरकार के मुखिया खुलेआम संविधान की अवमानना कर रहे हैं और ऐसा करने वालो को प्रश्रय देते हुए कानून व्यवस्था बनाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही कर रहे हैं। हाल ही में सागर के दलित युवक श्री धनप्रसाद अहिरवार को जिंदा जलाए जाने के मामले में सरकार ने तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही नहीं की, साथ ही उसका इलाज भी व्यवस्थित नहीं कराया गया। आज धनप्रसाद का परिवार अपराधियों से डरा-सहमा है और उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हमारी मांग है कि उसे जिंदा जलाने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हो और परिवार के जीवनयापन की समुचित व्यवस्था सरकार करे। पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार ने ज्ञापन का वाचन किया और बताया कि राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि मुख्यमंत्री को निर्देशित कर माफियाओं की सूची सार्वजनिक कराने, आम आदमी को सरकारी भय से बचाने, अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कराने और भाजपा कार्यकर्ताओं का दमन रूकवाने की कृपा करें। संचालन पूर्व जिला महामंत्री दुर्गेश अग्रवाल ने किया। आभार मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने माना।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे, पूर्व खादी ग्रामोद्योग निगम अध्यक्ष सुरेश आर्य, रायसिंह सेंधव, नारायण व्यास, महेश पाटीदार, सुभाष शर्मा, देवास विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह पवार सहित अनेक पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।