देवास – स्थानीय क्रेम्ब्रिज हा. से. स्कूल ईटावा में 26 वाॅ वार्षिकोत्सव गणतंत्र दिवस के रूप में देशभक्ति की भावना व उत्साह के साथ मनाया। इससे पूर्व 24, 25 जनवरी को विघालय में बौद्विक व शारीरिक क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता छात्र छात्राओ को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरूस्कार वितरण किए गए।समारोह में मुख्य अतिथि बनकर सम्मिलित हुए श्री विमल जी जैन (क्षे.प्र. म.प्र. ग्रामीण बैंक ) अमिताभ जी तिवारी (जी.एम. गजरा गियर्स देवास ) एंव निलेश जैन छाबडा (दिंगबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन सह सचिव ) साथ ही विघालय के संस्थापक प्राचार्य श्री आर.पी. मिश्रा भी मंच पर उपस्थित थे। जिन्होने पुष्प माला से अतिथियो का स्वागत किया। अतिथियो का परिचय विघालय प्रभारी महेन्द्र जैन ने कराया तथा आभार विद्यालय प्रबंधक श्री रितेश मिश्रा ने माना।
इस अवसर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की आर्कषक प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण प्राचार्य श्री आर.पी. मिश्रा जी ने दिया। अतिथियों द्वारा विघार्थियो का मार्गदर्षन किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018-19 की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं,12वीं की विद्यालयीन प्रविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त पूर्व छात्रा मिताली जैन, नेहा कुमावत, हेमन्त गाॅवडे, एंव स्थानीय कक्षाओ में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालयीन परिवार व बडी संख्या में अभिभावक भी सम्मिलित हुए । कुशल संचालन सुश्री रोशनी मेंडम छात्रा मुस्कान एंव मधु पंवार के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख विरेन्द्र काजवे के द्वारा दि गई।