देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में खेल सुविधाओं में और विस्तार करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बेडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ किया गया।
यह शुभारंभ संस्थान निदेशक चरनजीत सिंह अरोरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्था के इण्डोर स्टेडियम में जर्मनी से आयातित बेडमिंटन रबर फ्लोर लगाकर बेडमिंटन कोर्ट बनाया गया हैं जो कि देवास जिले के किसी भी विद्यालय में प्रथम बार लगाया गया हैं व साथ ही इण्डोर स्टेडियम में रात्रिकालीन बेडमिंटन हेतु फ्लड लाईट की व्यवस्था की गई हैं व भविष्य में आमजनों हेतु भी इसे खोला जा सकेगा।