सांईनाथ मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियो को एसडीईआरएफ की टीम ने दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

देवास/ नगर की प्रत्येक सामाजिक, सरोकार एवं विद्यार्थी हित की गतिविधियो में अग्रणी रहने वाली संस्था सांईनाथ मेमोरियल हा.से.स्कूल के विद्यार्थियो को एसडीईआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय संचालक शकील कादरी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चो को आपदा से बचाव संबंधित जानकारी प्लाटुन कमाण्डर रोहन रायकवार ने दी।
रायकवार ने आपदा से संबंधित होने वाली घटनाओं के बारे में बचाव के तरीके उससे कैसे निपटा जाए को लेकर स्कूल के सभी विद्यार्थियो को प्रशिक्षित किया। इस दौरान पांच प्राकृतिक आपदा बाढ़, आग, बज्रपात, लू एवं शीतलहर से बचाव की जानकारी दी गई। प्राकृतिक आपदा के समय विभिन्न माध्यम से बचाव की भी जानकारी दी। बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कैसे बचा जाए की मॉक ड्रिल करके बताया। गायकवाड़ ने विभिन्न आपदाओं के समय अपनाए जाने वाले तरीकों को प्रेक्टिकल करके दिखाया। स्कूल के अमन शाह एवं शिवानी कुमावत को बिल्डिंग से उतरने का डेमो दिया। पानी में डूबे व्यक्ति को कैसे बचाया जाए और बाहर लाने के बाद उसे क्या प्राथमिक उपचार दिया जाए की जानकारी भी विद्यार्थियो को दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीईआरएफ के जवान राकेश सोलंकी, अजय मालवीय, अरविंद मालवीय, लक्ष्मणसिंह, मोहन पटेल, विशाल जायसवाल, मनीष, प्रदीप चौहान, अतुल सल्लाम, शेरसिंह यादव सहित साईनाथ मेमोरियल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मिश्कात शकील, समस्त विद्यार्थी एवं स्टॉफ मौजूद था।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply