जीत से कही ज्यादा जरूरी जीत के लिए किए गए प्रयास- श्रीवास्तव

देवास। खुशी पर्वत एक जाना पहचाना नाम जो देवास जिले की 13 वर्षीया बालिका है। विद्या अध्ययन के साथ अब तक कई मैराथन में हिस्सा लिया और अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत की और अग्रेषित हुई। इसी कड़ी में 16 फरवरी को एसबीआई ग्रीन मैराथन भोपाल तात्या टोपे स्टेडियम से होते हुए 5, 10, 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ संपन्न हुई। जिसमे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देवास जिले की बालिका खुशी पर्वत ने एक बार फिर ओपन कैटेगरी में स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल और नगद पुरस्कार जीतकर लोहा मनवाया और जिले का नाम गौरवांवित किया। कोच जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया की जिले से कुल 15 धावकों ने हिस्सा लिया। जिसमें 21 किलोमीटर में एसबीआई ग्रीन मैराथन की ओर से पेसर सुरेंद्र शुक्ला, चंद्रशेखर तिवारी अन्य धावकों ने भी अपनी गति सीमा के अंदर दौड़ संपन्न की।
इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में अपने आशीर्वाद वचनों सहित प्रगति एथलेटिक्स क्लब के अनिल श्रीवास्तव ने सभी के बीच उपस्थित रहकर धावकों को जीत को केवल आधार बताया और जीतने के साथ कैसे स्वयं से एक स्पर्धा के लिए सदैव तैयार रखे इसके बारे में सभी के साथ अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा की जीत से कही ज्यादा जरुरी जीत के लिए किये गए प्रयास है। सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply