न्यायालय में गवाह सहायता केन्द्र के माध्यम से मिल रही है पीड़ित व गवाहों को सहायता

देवास/ जिला लोक अभियोजन अधिकारी, देवास राजेन्द्र खांडेगर द्वारा बताया गया कि माननीय संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश भोपाल पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा मध्य प्रदेष के सभी जिला न्यायालयों में स्थित जिला लोक अभियोजन कार्यालय में विटनेस हेल्प डेस्क (गवाह सहायता केन्द्र) की स्थापना की गई है। जिसका उद्देष्य न्यायालय में आने वाले गवाहों को यदि किसी तरह की परेशानी आये तो वह जिले में स्थित विटनेस हेल्प डेस्क (गवाह सहायता केन्द्र) में संपर्क कर सकता है।
जिला देवास में विटनेस हेल्प डेस्क (गवाह सहायता केन्द्र) द्वारा न्यायालयों में आने वाले गवाहों की समय-समय पर सहायता की जा रही है।
यदि आपकी किसी प्रकरण में गवाही हो तो आप जिले में स्थित विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मो. नम्बर 7587610673 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply