प्रतियोगिता मे विजेता कु.नेहा सोनी को प्रथम पुरूस्कार प्रमाण -पत्र के साथ नगद 500 रूपयें
देवास/ आयुषमान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार आयुषमान कार्ड वाले परिवार के सदस्यों का किया जा रहा है। आयुषमान कार्ड बनवाने हेतु मरीज शासकीय चिकित्सालय मे कियोस्क/चिन्हित निजी चिकित्सालय मे सम्पर्क कर सकते है। योजना का लाभ देशभर के चिन्हित शासकीय और निजी चिकित्सालयों मे उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाफ. आर.के सक्सेना ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों मे बच्चे घरो मे ओपिनियन लीडर की भुमिका निभा रहे है। जिले मे स्कूल और कालेजों मे बच्चों के माध्यम से प्रभावी प्रचार-प्रसार व जानकारी के लिये नारे लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन की जा रही है। इसी के तहत जी.एन.एम.टी.सी के 94 बच्चो द्वारा भी प्रतियोगिता में भाग लेकर आयुषमान भारत निरामयम मध्यप्रदेश के अनेक नारे लिखे गयें जो आम जन जागरूकता के लिये महत्वपुर्ण है। प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरुस्कार नगद 500 रूपयें द्वितीय पुरुस्कार 300 रूपये, तृतीय पुरूस्कार नगद 200 रूपयें व प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रतियोगिता मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित कि गई जिसमे कु. नेहा -दुर्गाप्रसाद सोनी को प्रथम पुस्रूकार नगद 500 रूपये, कु.सोनाली -संजीव साहु को द्वितीय पुरूस्कार नगद 300 रूपये तथा कु.भारती-वासुदेव बर्डे को तृतीय पुरूस्कार नगद 200 रूपयें व प्रमाण पत्र आयोजन समिति द्वारा दिये गयें। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. के.के कल्याणी,जिला मीडिया अधिकारी एस.एस.सिसोदिया ,उपजिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, सहायक प्राचार्य श्रीमति सोनिया पीटर, जिला आयुषमान समन्वयक दिपक नागराज, विमला मथानिया, द्वारा प्रतियोगिता आयोजन किया गया श्री एस.एस सिसोदिया द्वारा उपस्थित समस्त छात्राओं का विस्तार पूर्वक आयुषमान भारत निरामयम की जानकारी दी गई एवं, चिन्हित शासकीय और निजी चिकित्सालयों मे उपचार के बारे मे बताया कार्यक्रम का संचालन कमलसिहं डावर द्वारा किया गया एवं श्रीमति सोनिया पीटर, ने आभार माना।