देवास। टीवीएस के डीलर डोडिया टीवीएस देवास पर कंपनी द्वारा बनाई गयी नई टेक्नोलॉजी की बीएस 6 मॉडल की गाड़ियां लांच की।
टीवीएस ने स्पोर्ट्स 110cc को लांच किया। जो की नई टेक्नोलॉजी बीएस 6 सीरीज में है जिसकी इंजन क्षमता बेहतरीन है व एवरेज शानदार है।
इस अवसर पर टीवीएस के नेशनल सेल्स मैनेजर रविन्द्र चौहान और एरिया मैनेजर प्रवीण सिंघला ओर टेरेटरी मैनेजर वर्गीश झा साथ ही डोडिया टीवीएस के संचालक मांगीलाल डोडिया, सुनील डोडिया ओर समस्त स्टाफ़ भी मौजूद थे।