देवास, 28 अगस्त 2020/ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन देवास शहर में 01 सितम्बर 2020 को किया जाएगा। विसर्जन के दौरान कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए क्षिप्रा एवं मीठा तालाब पर कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे कर्तव्य स्थल पर प्रात: 9 बजे से उपस्थित रहें।
जारी आदेश अनुसार मीठा तालाब स्थल पर नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, नायब तहसीलदार पूनम तोमर की ड्यूटी लगाई है। क्षिप्रा नदी स्थल पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र पौराणिक, नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कालूखेड़ी तालाब स्थल पर नायब तहसीलदार दर्शनीसिंह राजस्व निरीक्षक लखन पुरवैया की ड्यूटी गई है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि उपरोक्त सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी/अधिकारीगण अपने-अपने अधीनस्थ स्टॉफ यथा राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को सहयोग के लिए अपने साथ रखेंगे। एसडीएम प्रदीप सोनी अपने अनुभाग अंतर्गत सभी आवश्यक व्यवस्था करेंगे तथा शहरी क्षेत्र में भी उपरोक्त अधिकारियों के मध्य समन्वय बनाकर कार्यवाही करेंगे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने अनुविभागीय दंडाधिकारी देवास, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद तथा खातेगांव को आदेशित किया है कि उक्त त्यौहार पर अपने-अपने अनुभाग में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराएंगे। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी देवास होंगे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास के साथ समन्वय कर संपूर्ण व्यवस्था देखेंगे तथा समय-समय पर स्थिति से अवगत कराएंगे। ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारीगण मीठा तालाब एवं क्षिप्रा नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं होने देंगे। उपरोक्त अधिकारीगण अपनी पहचान के लिए बैच को भी धारण करेंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक देवास से कहा है कि अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाएं।

