देवास, 01 अप्रैल 2021/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन द्वारा जारी आवश्ययक दिशा निर्देशों परिपालन एवं आगामी त्योहारों रंगपंचमी, ईस्टर एवं ईद उल फितर आदि त्योहारों को दृष्टिगत कानून व्यस्था एवं शांति, सुरक्षा बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत विगत दिवस प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर शुक्ला ने आदेश दिए हैं कि रंगपंचमी त्यौहार पर गैर, एवं फाग उत्सव प्रतिबंधित रहेंगे।
जारी आदेशानुसार शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। जिम, स्विमिंग पुल, सिनेमाघर बंद रहेंगे। उठावना मृत्युभोज कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा, परंतु वह टेक अवे Take away भोजन प्रदाय कर सकेंगे। बंद हॉल के कार्यक्रम में 50 प्रतिशत हॉल की क्षमता (अधिकतम 100) व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। जिले में किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, गैर, फाग उत्सव / जुलूस, मिलन समारोह एवं किसी भी प्रकार के प्रदर्शन मेलों का आयोजन, धरना आदि का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। शेष आदेश यथावत् रहेगा।
कलेक्टर शुक्ला ने आदेशित किया है कि सभी दुकानों एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर उनके संचालकों द्वारा मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेंगे। शासन के निर्देशों का पालन करना एवं करवाना संबंधित प्रतिष्ठान के संचालक का उत्तरदायित्व होगा। सभी संस्थानों के संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए अपने प्रतिष्ठान/ दुकान के आगे (बाहर) दो-दो गज की दूरी पर आवश्यक संख्या में गोले बनवाएंगे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदेश दिए हैं कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में जारी एडवायजरी के अनुसरण में देश एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले नागरिकों को जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित कोरोना आईसोलेशन सेंटर में जांच उपरांत ही जिले में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जावेगी। आमजन को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से चेहरे पर मॉस्क धारण करना अनिवार्य होगा। सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों पर संबंधित धार्मिक संस्थान के संचालक, पदाधिकारी या पुजारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले निर्मित किये जाएंगे।