देवास जिले के सभी व्यापारीगण, मैरिज गार्डन संचालकगण तथा अन्य व्यापारीगण कोरोना संक्रमण के संबंध जारी एसओपी को पालन करे-अपर कलेक्टर श्री कवचे

कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएग

———-

अपर कलेक्टर श्री कवचे की अध्यक्षता में जिले के सभी व्यापारी एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

———-

       देवास, 08 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे ने आज कलेक्टर कार्यालय में जिले के सभी मैरिज गार्डन संचालक, धर्मशालाओं के संचालकों, व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएसपी श्री विवेक सिंह चौहान सहित सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में एडीएम श्री कवचे ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में शुक्रवार 09 अप्रैल को सायं 6 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जिसमें व्यापारियों की सहभागिता भी जरूरी है। आप सब के सहयोग से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कोरोना की जंग को जीत लेंगे।

     बैठक में एडीएम श्री कवचे ने सभी संचालकों से कहा कि आपको सुरक्षा के मापदंड अपनाना है। इसीलिए आपके प्रतिष्ठानों पर जितनी संख्या ‍निर्धारित हैं, उतनी रखें। अनावश्यक भीड़ न बड़ने दें। सभी मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। हो सके तो आपके और ग्राहक के बीच में एक पन्नी या कांच लगाएं। जिससे संक्रमण को रोकने में मदद मिले। दुकान पर भीड़ न होने दे तथा गोले बनाकर ग्राहक को गोले में खड़े होने का कहे। किसी भी ग्राहक को बिना मास्क पहने सामान न दे। दुकानों में खुली सामग्री ने बेचे हो सके तो ज्यादा पैकिंग सामान ही दे। दुकानों को खोलने एवं बंद करने का समय निर्धारित कर लें। बैठक में एडीएम ने कहा कि मेडिकल स्टोर वाले में विशेष ध्यान रखें। सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करें।

     बैठक में मैरिज गार्डन वालों को निर्देश शादी-ब्याह एवं अन्य धार्मिक, सामाजिक आयोजन में शासन द्वारा निर्धारित संख्या में ही उपस्थिति हों, उससे अधिक की उपस्थिति न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं।  उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान यह देखें की शादी ब्याह में मास्क, सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन हों। कुर्सियों को भी दूर-दूर रखा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजनों के दौरान खान-पान में शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। यदि इस बात का ध्यान नहीं रखा गया तो कार्रवाई की जाएगी।

     एडीएम ने कहा कि कोरोना की दस्तक पुन: आ रही है यह भी खत्म नहीं हुआ है। अत: आप सभी आवश्यक सावधानियां रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को रोकने में आसानी होगी। इसके लिए आपका सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मैरिज गार्डन संचालक गाइड लाइन बनाये। इस गाइड लाइन को कलेक्टर कार्यालय को भेजे तथा मुझे भी सेंड करें। साथ ही सरकार की गाइड लाइन का पालन भी करें। उन्होंने कहा कि गार्डन को अच्छे से सेनेटाइज करें । उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के सभी को कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आप सभी इसमें सहयोग करें। अन्यथा सख्ती करके कार्यवाही की जाएगी  उन्होंने का कि कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन करें। गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप सभी के सहयोग से हम वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोक सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी शपथ भी दिलाई गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay