मृतक की पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर रचा था हत्या का षड्यंत्र, दोनों गिरफ्तार

48 घंटे में अंधेकत्ल का पर्दाफाश

देवास। गत 5 अप्रैल को ग्राम सिंदुरिया के पास उज्जैन-तराना रोड पर हुए एक अंधेकत्ल का पुलिस ने महज 48 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गत दिवस एक अज्ञात व्यक्ति की लाश विजयागंज मंडी चौकी अंतर्गत ग्राम सिंदुरिया के समीप पड़ी मिली थी, जिसकी पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। उक्त मृतक की शिनाख्ती शाकिर पिता सईद खान 35 वर्ष निवासी ग्राम पवासा जिला उज्जैन के रूप में हुई थी। तत्पश्चात थाना प्रभारी विजयागंज मंडी जितेंद्रसिंह जादौन द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी और महज 48 घंटे में ही आरोपी राकेश पिता शिवनारायण वर्मा 23 वर्ष निवासी पवासा व मृतक की पत्नी सीमा उर्फ सोनू पति शाकिर निवासी पवासा उज्जैन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और इसी के चलते घटना वाले दिन आरोपी राकेश द्वारा मृतक को पहले अपने साथ ले जाकर जंगल में शराब पिलाई और मृतक की पत्नी सोनू के कहने पर सुनसान सड़क पर बाथरूम करने के बहाने गाड़ी रोककर शाकिर के सिर पर पत्थरों से वार कर दिया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद उसने बड़े पत्थरों से सिर कुचलकर शाकिर की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि वह शाकिर को रास्ते से हटाना चाहता था, ताकि सोनू उर्फ सीमा से शादी कर सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर सायकिल पैशन प्रो भी जब्त कर ली है। पुलिस को मिली इस सफलता में विजयागंज मंडी चौकी प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन, एसआई ईश्वरसिंह पाठक, राजकरण शर्मा, शंकर गवली, प्रधान आरक्षक सागिर खान, आलोकसिंह पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। पत्रकार वार्ता में नवागत एएसपी मनजीतसिंह चावला, सीएसपी विवेक सिंह व डीएसपी किरण शर्मा भी मौजूद थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay