देवास मे कोविड-वैक्सीनेशन 05 जुलाई 2021 को 46 टीकाकरण सत्रो पर होगा वैक्सीनेशन

05 जुलाई को सभी टीकाकरण सत्रो पर कोविशिल्ड वैक्सीन का केवल दुसरा डोज लगाया जावेंगे


प्रथम डोज लगवाने के पश्चात 84 दिन पुर्ण हो गये वे अपना दुसरा डोज 5 जुलाई को अवश्य लगवाये।
…………………………..


देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक वर्ष तक उम्र के पात्र व्यक्ति टीका लगवाये एवम स्वंय ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें।

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे देवास जिले में 05 जुलाई 2021 को कोरोना से सुरक्षा हेतु 46 टीकाकरण सत्रो पर वैक्सीनेशन किया जावेगा इन सत्रो मे कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जावेगी। ऐसे  सभी व्यक्ति जिन्होने कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने के पश्चात 84 दिन पुर्ण हो गये वे अपना दुसरा डोज 5 जुलाई को आयोजित टीकाकरण सत्र देवास शहर मे आवास नगर समुदाय हाल , भंडारी अस्पताल , चिमनाबाई स्कूल ,गीता भवन देवास , मल्हार स्मृति मंदिर , आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोराहा , संजीवनी क्लिनिक बालगढ,संजीवनी क्लिनिक मेंडकी , संजीवनी क्लिनिक नागदा , यूपीएचसी बावड़िया , यूपीएचसी इटावा , पद्मजा स्कूल अमृत नगर , सोनकच्छ सीएचसी , सोनकच्छ सरकारी बालक एचएस स्कूल , भोरासा पीएचसी , पीपलरावा पीएचसी , गंधर्वपुरी एसएचसी , उत्कृष्ट स्कूल बागली , सरकारी बालिका एचएसएस हाटपिपलिया , पीएचसी पुंजापुरा ,पीएचसी अमलताज , पीएचसी कमलापुर , कर्णावद़ एसएचसी , पीएचसी उदयनगर , क्षिप्रा एसएचसी , विजयगंज मंडी सीएचसी , सरकारी एचएस स्कूल बरोठा , डबलचौकी पीएचसी , राजौदा एसएचसी , सिरोलिया एसएचसी , कृषि एसएचसी , उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द , चौबाराधिरा पीएचसी , चिडावद़ एसएचसी , सरकारी उत्कृष्ट छात्रावास, खातेगांव , हरंगाँव पीएचसी, संदलपुर पीएचसी, अजनास पीएचसी, नेमावर पीएचसी, सरकारी बालिका एचएसएस कन्नोद , सरकारी एचएसएस सतवास , (कांटाफोड पीएचसी , लोहरदा पीएचसी , बाइजगवाड़ा पीएचसी , कुसमानिया पीएचसी , पनीगांव - पीएचसी ,,में टीके लगाये जायेगें।
  सीएमएचओ डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। जिले में सभी कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र पर पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।  कोविड-19  टीकाकरण प्रातः 8.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay