अमलतास में हुआ पीयर लीडर का प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर
देवास। वेलस्पन फाउंडेशन एवं आस संस्था के संयुक्त प्रयास से आज ग्राम अचलुखेड़ी, खटांबा, चंदाना, लिम्बोदा और सन्नोड के पियर लीडर्स हेतु एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 35 पियरलीडर एवं संस्था के कार्यकर्ताओं ने अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस देवास में प्रशिक्षण लिया एवं हॉस्पिटल भ्रमण किया जिसमें विविध स्वास्थ्य विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक सुनीता बागरी ने पियर लीडर्स को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं सृष्टि पवार ने कुपोषण और एनीमिया के विषय पर जानकारी दी। इसके साथ डॉक्टर स्नेहा शाह ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं रिंकू ने प्रजनन मार्ग संक्रमण तथा यौन संचारित रोगों पर गंभीरता पूर्वक प्रकाश डाला। राधिका जायसवाल ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया और उसका डेमो करके भी बताया कि हम स्वयं किस तरह से जांच कर सकते है। इसके साथ-साथ डॉ संगीता तिवारी प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज अमलतास द्वारा भी सभी विषयों पर पियरलीडर्स को जानकारी दी एवं वीडियो के माध्यम् से जानकारी दी गई । इसके साथ वेलस्पन फाउंडेशन के राहुल यादव ने पियर लीडर्स के स्वास्थ्य के 6 टॉपिको के बारे में सभी को जानकारी दी।सभी प्रशिक्षक को वेलस्पन फाउंडेशन एवं आस संस्था द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया और उसके बाद सभी पियर लीडर्स को अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग की लैबोरेट्री एवं आई सेंटर एवं पैथोलॉजी एवं एनीमिया सेंटर की विजिट कराई और उसके बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस से प्रिंसिपल संगीता तिवारी एवं एच आर मैनेजर मनीष सर और वेलस्पन फाउंडेशन से राहुल यादव, बेत लीड ऑफिसर, संस्था से प्रोग्राम मैनेजर लोकेंद्र जाधव, प्रोजेक्ट मैनेजर जागेंद्र यादव, श्वेता गौतम और स्टाफ लाड़कुंवर, निकिता, भावना, आशा और संध्या परमार उपस्थित थे।