“ऑपरेशन सायबर” के तहत हाटपीपल्या पुलिस की बड़ी सफलता

“ऑपरेशन सायबर” के तहत हाटपीपल्या पुलिस की बड़ी सफलता

• ऑनलाइन ठगी का खुलासा कर ₹ 9,30,921/- की धोखाधड़ी में 04 आरोपी गिरफ्तार
• ₹ 8,56,000/- नगद,16 एटीएम कार्ड,12 सिम कार्ड,05 पासबुक एवं 05 मोबाइल फोन जप्त ।

देवास। देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 112 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।

इसी अनुक्रम में दिनांक 16 जुलाई 2025 को आवेदक हरिऔम पाटीदार निवासी हाटपीपल्या ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए ₹ 9,30,921/- ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ।
• ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई जिसका शिकायत नंबर 32107250021618,32107250021636
• NCRP Portal पर सतत् मॉनिटरिंग की गई ।
• आरोपीयो की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
• थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 478/2025 धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
• धोखाधड़ी की राशी – ₹ 9,30,921/-
• टेलीग्राम पर चैनल बनाकर ऑनलाईन ट्रेडिंग करवाकर लाभ अर्जित करवाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में राशि डलवाने वाले सायबर गिरोह के 04 आरोपियो को जिला देवास (म.प्र.) एवं बीकानेर,जयपुर (राजस्थान) से किया गिरफ्तार ।

कार्यप्रणालीः अपराध की विवेचना में पता लगा कि अपराधियों द्वारा टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर स्टोक मार्केट में ट्रेडिंग करवाकर अच्छा लाभ दिलवाने का लालच देकर किराये पर लिये गये बैंक खातो मे फरियादी से राशि को डलवाया गया । तकनीकी साक्ष्यों को सुक्ष्मता से अध्ययन करते हुए पाया गया कि देवास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में सायबर फ्रॉड की राशि ट्रांसफर की गई थी । पुलिस टीम ने तत्काल बैंक से संबंधित विवरण प्राप्त कर खाताधारक निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर निखिल ने स्वीकार किया कि उसने अपना बैंक खाता राजस्थान के कुछ अज्ञात व्यक्तियों को किराये पर दे रखा था । अनावेदक निखिल द्वारा बताये बयान के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर और जयपुर में रह रहे आरोपियों की पहचान कर देवास और जयपुर में समन्वित कार्यवाही करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹ 8,56,000/- नगद,16 एटीएम कार्ड,12 सिम कार्ड,05 पासबुक एवं 05 मोबाइल फोन का मश्रुका जप्त किया गया है । उक्त आरोपियो में तीन आरोपी राजस्थान के एवं एक आरोपी देवास का निवासी है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:
1. राजेन्द्र पिता रामलाल स्वामी उम्र 21 साल निवासी बीकानेर हाल नंदगांव एवेन्यु जयपुर।
2. रितेश पिता रामलाल स्वामी उम्र 25 साल निवासी बीकानेर हाल नंदगांव एवेन्यु जयपुर।
3. विवेक पिता अजय कश्यप कुमार निवासी जयपुर ।
4. निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास ।

जप्त मश्रुका: ₹ 8,56,000/- नगद,16 एटीएम कार्ड,12 सिम कार्ड,05 पासबुक एवं 05 मोबाइल फोन जप्त ।

सराहनीय कार्यः उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री दीपक यादव,उनि चिन्तामण चौहान,उनि लोकेश कुशवाह,सउनि मनोज पटेल,आर दीपक कुशवाह,विकास राजावत,रोहित दसोरिया, निलेश परिहार एवं सायबर सेल टीम से मप्रआर गीतिका कानूनगो,प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा ।

Post Author: Vijendra Upadhyay