सेंट मेरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ शपथ ग्रहण समाोह
देवास। सेंट मेरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवास में विद्यालय का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्राचार्या सिस्टर निशा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर ईश वंदना तथा सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति द्वारा की गई , जिसमें समन्वयकों के निर्देशन में नवीन छात्र परिषद सत्र 2025-26 का गठन किया गया।
हेड बॉय पर्व सुराणा एवं हेड गर्ल आद्या दुबे के साथ समस्त छात्र परिषद के सदस्यों को अनुशासन , कर्मठता एवं ईमानदारी की शपथ प्राचार्या द्वारा दिलाई गई। छात्र कार्यकारिणी परिषद की अध्यक्ष किरण रघुवंशी मेम द्वारा संबोधित करते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश देकर प्रोत्साहित कर आभार प्रकट किया गया।