कल निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा
देवास। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा संस्थापकाचार्य श्रीमद् ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के पावन संकल्पों के अनुरूप, भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से किया जा रहा है। यह पवित्र यात्रा 30 जून 2025, सोमवार को दोपहर 3 बजे रामेश्वर धाम मंदिर, राम नगर, ए.बी. रोड, देवास से प्रारंभ होगी तथा अग्रवाल धर्मशाला, नयापुरा, देवास पर समापन होगा। इस अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी की विशाल रथ यात्रा नगर भ्रमण पर निकलेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए सम्मिलित होंगे। भक्ति संगीत, नृत्य, महाप्रसाद वितरण एवं रंग-बिरंगे झांकियों के माध्यम से यह यात्रा एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी। इस्कॉन ने समस्त श्रद्धालुओं, नागरिकों एवं भक्तजनों से निवेदन किया है कि वे इस दिव्य आयोजन में सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। उक्त जानकारी विजेन्द्र उपाध्याय ने दी।